SBI का Festive Season में तोहफा, 1 October से SBI देगा ये खास फायदे | वनइंडिया हिंदी

2019-09-23 460

State Bank of India big gift in festive season for their customers..SBI, has decided to adopt Reserve Bank of India’s repo rate as the external benchmark for all floating rate loans for MSME, home and retail loans effective October 1, 2019

भारतीय स्टेट बैंक ने हाउसिंग के साथ ही एमएसएमई और रिटेल लोन के मामले में सभी फ्लोटिंग रेट वाले लोन को रेपो रेट से जोड़ने का फैसला किया है. इससे बैंक के करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा. यह नियम 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा....SBIअपने लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण, होम लोन, कार लोन और अन्य खुदरा ऋणों पर 1 अक्टूबर से ब्याज दर रेपो दर के आधार पर वसूलेगा। बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि वह अपने सभी तरह के परिवर्तनीय ब्याज दर वाले ऋणों के लिए बाहरी मानक रेपो दर को मानेगा।

#SBI #SBIRepoRate #SBILoan

Free Traffic Exchange